1 कथा के लिए लेती हैं इतना मोटा पैसा! जानें कितनी अमीर हैं जया किशोरी?


Antima Pal
17 Feb 2025

धर्मार्थ कार्यों के लिए देशभर में मशहूर

    जया किशोरी अपनी कथाओं और धर्मार्थ कार्यों के लिए देशभर में मशहूर हैं.

सुनहरे शब्दों से कई लोगों को करती हैं प्रेरित

    अपने सुनहरे शब्दों और सरल तरीके से जया किशोरी कई लोगों को प्रेरित करती हैं.

जया हैं प्रेरणादायक आध्यात्मिक वक्ता

    जया किशोरी एक प्रेरणादायक आध्यात्मिक वक्ता और कथावाचक हैं.

6 साल की उम्र से रखा आध्यात्म की दुनिया में कदम

    कथावाचक जया किशोरी ने 6 साल की उम्र से ही आध्यात्म की दुनिया में कदम रख दिया था.

कथा से पहले लिये जाते हैं आधे पैसे!

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे एक कथा के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं?

एक कथा के लिए करती हैं इतना चार्ज

    जानकारी के अनुसार जया किशोरी हर कथा के लिए 9 लाख रुपये लेती हैं.

कमाई का एक बड़ा हिस्सा करती हैं दान

    बता दें कि जया किशोरी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दान कर देती हैं.

इतनी है नेटवर्थ

    इसके अलावा जया किशोरी की नेटवर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है.

इस संस्थान से जुड़ी हुई हैं जया

    जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान से भी जुड़ी हुई हैं.

More Stories