Buzzing Stocks: गुरुवार को ये शेयर पलट देंगे आपकी जिंदगी, रॉकेट की स्पीड से बना सकते हैं अमीर!
Gyanendra Tiwari
2025/03/20 06:59:52 IST
आज किन शेयरों पर रहेगी नजर
गुरुवार 20 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार में कौन से शेयर आज रॉकेट की स्पीड से उड़ान भरेंगे आइए जानते हैं.
Credit: Social MediaDhani Services
धनी सर्विसेज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से रियल एस्टेट परियोजना को विकसित करने के लिए गुड़गांव में 5.37 एकड़ लैंड के लिए एक MoU साइन किया है.
Credit: Social MediaWipro
विप्रो ने NVIDIA AI एंटरप्राइज प्लेटफॉर्म के साथ नई एजेंटिक AI सेवाओं की घोषणा की.
Credit: Social MediaNHPC
बोर्ड ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 6,300 करोड़ रुपये तक का लोन जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है.
Credit: Social MediaDhanlaxmi Bank
बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 10 वर्ष की अवधि वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 150 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है.
Credit: Social MediaDishman Carbogen Amcis
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, कार्बोजेन एमसिस एसएएस को फ्रांस के सेंट-ब्यूजायर साइट के लिए, राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य उत्पाद सुरक्षा एजेंसी (एएनएसएम) से जीएमपी अनुपालन का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है.
Credit: Social MediaAdani Enterprises
कंपनी की सहायक कंपनी कच्छ कॉपर ने प्रणीता वेंचर्स के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी प्रणीता इकोकेबल्स की निगमन प्रक्रिया पूरी कर ली है.
Credit: Social MediaRaymond
नवाज सिंघानिया ने 19 मार्च से कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
Credit: Social MediaMishra Dhatu Nigam
बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 0.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
इस स्टोरी के जरिए हम किसी को कहीं भी इनवेस्ट करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. शेयर मार्केट में निवेश से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.
Credit: Social Media