India Daily Webstory

30 परसेंट तक टूटे अडाणी के ये 2 शेयर, खरीदने का सुनहरा मौका!


India Daily Live
India Daily Live
2024/11/21 19:28:41 IST
Adani

शेयर बाजार में मचा हाहाकर

    अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों के बाद 21 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया.

India Daily
Credit: Social Media
Adani

शेयरों में भारी गिरावट

    अडाणी समूह के कई कंपनियों के शेयर धड़ाम-धड़ाम गिरे. इस खबर का असर भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों पर भी पड़ा.

India Daily
Credit: Social Media
Share Market

सीमेंट स्टॉक्स में गिरावट

    अडाणी समूह की सीमेंट स्टॉक्स की दो कंपनियां एसीसी और अंबुजा के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली.

India Daily
Credit: Social Media
acc and ambuja cement Share_Market

30 परसेंट टूटे शेयर

    इन दोनों कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक हाई से 30 परसेंट तक टूट चुके हैं. ऐसे में इन दोनों शेयरों पर निवेशकों की पैनी नजर है.

India Daily
Credit: Social Media
ACC

ACC के शेयर फिसले

    21 नवंबर को एसीसी के शेयर 7.25 फीसदी गिरकर 2027.20 के स्तर पर बंद हुए.

India Daily
Credit: Social Media
Ambuja Cement

अंबुजा सीमेंट के शेयर भी धड़ाम

    वहीं, अंबुजा सीमेंट के शेयर 11.90 फीसदी गिरकर 484.15 के स्तर पर बंद हुए.

India Daily
Credit: Social Media
Adani Cement

ओरिएंट सीमेंट को किया था एक्वायर

    हाल ही में अडाणी ग्रुप ने ओरिएंट सीमेंट को भी एक्वायर किया था. ऐसे में सीमेंट बिजनेस में ग्रोथ की संभावना भी बढ़ गई है.

India Daily
Credit: Social Media
Share Market

एक्सपर्ट्स बोले निवेश का सही समय

    शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी अडाणी के शेयरों में निवेश करने का सही समय है. क्योंकि आने वाले समय में अडाणी समूह का सीमेंट बिजनेस अच्छा रिटर्न दे सकता है.

India Daily
Credit: Social Media
Sharemarket

डिस्क्लमेर

    THE INDIA DAILY किसी को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं देता. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories