Auspicious or Inauspicious to Burn Agarbatti: पूजा-पाठ में अगरबत्ती जलाना सही या गलत ?, जानें क्या हैं इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण
Mohit Tiwari
2023/12/05 21:24:19 IST
लोग पूजा में जलाते हैं अगरबत्ती
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करते समय धूप और दीपक जलाया जाता है. इसके साथ ही लोग अगरबत्ती भी पूजा में जलाते हैं.
Credit: pexelsकुछ लोग मानते हैं अशुभ
कुछ लोग पूजा में अगरबत्ती जलाने को अशुभ मानते हैं. इसके पीछे कई सारे धार्मिक और वैज्ञानिक कारण भी होते हैं.
Credit: pexelsये है वैज्ञानिक कारण
अगरबत्ती को बनाने में कुछ हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है. इससे सांस और सेहत संबंधित समस्याएं बढ़ जाती हैं.
Credit: pexelsधार्मिक भी हैं कारण
अगरबत्ती को हिंदू धर्म में जलाना अशुभ माना जाता है.
Credit: pexelsबांस की होती है अगरबत्ती
अगरबत्ती को बनाने में बांस का प्रयोग किया जाता है. मान्यता है कि बांस को जलाने से वंश का नाश होता है.
Credit: pexelsबांस की होती है अगरबत्ती
अगरबत्ती को बनाने में बांस का प्रयोग किया जाता है. मान्यता है कि बांस को जलाने से वंश का नाश होता है.
Credit: pexelsलगता है पितृदोष
बांस को जलाने से पितृदोष लगता है. इस कारण अगरबत्ती को जलाना अशुभ माना जाता है.
Credit: pexelsशुभता का प्रतीक है बांस
बांस शुभता का प्रतीक होता है. बांस का प्रयोग शुभ अवसर पर मंडप बनाने आदि के लिए किया जाता है.
Credit: pexelsभाग्य को जगाता है बांस
फेंगशुई के अनुसार भी बांस के पौधे का काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यह भाग्य को जगाता है. इसके साथ ही यह तरक्की भी प्रदान करता है.
Credit: pexelsअगरबत्ती की जगह जलाएं ये सामग्री
आप अगरबत्ती के स्थान पर धूपबत्ती को जला सकते हैं. धूप जलाने से ग्रह बाधा दूर होती है. इसके साथ ही घर से नकारात्मकता और दुख व दर्द भी दूर हो जाता है.
Credit: pexels