माघ गुप्त नवरात्रि में 9 कन्याओं को लाल चुनरी भेंट कर उनका आशीर्वाद लें.
Credit: google
वृषभ राशि
9 दिन तक देवी दुर्गा को 9 प्रकार के भोग लगाएं व दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
Credit: google
मिथुन राशि
मां दुर्गा को हरी चुनरी, चूड़ा अर्पित करें. इसके साथ ही मूंग का दान करें.
Credit: google
कर्क राशि
9 दिनों में से किसी एक दिन हवन करें और उसमें चावल की खीर में शहद मिलाकर आहुति दें.
Credit: google
सिंह राशि
नवरात्रि में गुड़ का दान करें और नर्वाण मंत्र का रोजाना सुबह-शाम जाप करें.
Credit: google
कन्या राशि
गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों में रोज गाय की सेवा करें. गौशाला में दान दें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
Credit: google
तुला राशि
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को नारियल अर्पित करें. इसके पश्चात इस नारियल को किसी गरीब को दान कर दें.
Credit: google
वृश्चिक राशि
9 दिनों में हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें.
Credit: google
धनु राशि
21 गोमती चक्र और 3 नारियल लेकर घर के मंदिर में रख दें. पूजा के बाद गोमती चक्र और नारियल को एक पीले कपड़े में बांध कर अपने ऑफिस या दुकान के दरवाजे पर लटका दें.
Credit: google
मकर राशि
गुप्त नवरात्रि में शिवलिंग पर रोजाना लौंग का जोड़ा चढ़ाएं.
Credit: google
कुंभ राशि
गुप्त नवरात्रि में पूजा के दौरान जलाए जाने वाले दीपक में दो लौंग डाल दें. इसके बाद हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
Credit: google
मीन राशि
गुप्त नवरात्रि में देवी दुर्गा को लाल चुनरी में पांच सूखे मेवे व एक सिक्का रखकर अर्पित करें.