
'O' नाम वालों में होती हैं ये खूबियां
Mohit Tiwari
2024/03/10 18:26:34 IST

केतु से संबंधित होता है अक्षर 'O'
अक्षर 'O' अंकशास्त्र में अंक 7 को प्रदर्शित करता है. अंक 7 के स्वामी केतु ग्रह होते हैं. यह एक छाया ग्रह है.
Credit: instagram/oliviaculpo
आकर्षक होते हैं ये लोग
जिनके नाम की शुरुआत 'O' से शुरू होता है. वे काफी आकर्षक और ऊर्जा से भरे हुए होते हैं.
Credit: instagram/oliviaculpo
ये होती है इनकी राशि
'O' नाम वालों की राशि वृषभ होती है और इनका स्वामी शुक्र होता है.
Credit: instagram/olgafonda
देर से मिलती सफलता
इस लोगों को सफलता काफी देर से मिलती है. इनकी सफलता से लोग आश्वचर्य में पड़ जाते हैं.
Credit: instagram/olgafonda
होते दयालु और भावुक इंसान
ऐसे लोग काफी दयालु, भरोसेमंद और नेकदिल व भावुक स्वभाव के होते हैं.
Credit: instagram/olgafonda
हर क्षेत्र में रहते हैं आगे
जिनका नाम 'O'से शुरू होता है, वे हर क्षेत्र में हमेशा आगे रहते हैं.
Credit: instagram/olgafonda
अपने काम के लिए रहते हैं डेडिकेट
ये लोग अपने काम के प्रति हमेशा डेडिकेट रहते हैं. वर्कप्लेस पर भी ये अपने सीनियर्स के फेवरेट होते हैं.
Credit: instagram/oksana.pali
मेहनत पर करते हैं भरोसा
ये लोग सफलता के लिए हमेशा अपनी मेहनत पर भरोसा रखते हैं.
Credit: instagram/oksana.pali
बनते हैं अच्छे दोस्त
ये लोग अच्छे दोस्त होते हैं. इसके साथ ही ये धोखेबाज भी नहीं होते हैं. ये हमेशा सच्चा प्यार करते हैं.
Credit: instagram/oksana.pali