सरकारी नौकरी के लिए अचूक हैं ये 7 उपाय


Mohit Tiwari
2024/02/24 19:46:00 IST

युवाओं को पसंद आती है सरकारी नौकरी

    आजकल के युवाओं को सरकारी नौकरी ज्यादा पसंद आती है, क्योंकि इसमें जॉब सिक्योरिटी अन्य नौकरियों की तुलना में अधिक होती है.

Credit: pexels

इन ये उपाय करेंगे नौकरी दिलाने में मदद

    सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप ज्योतिष के कुछ उपायों को अपना सकते हैं. ज्योतिष में सरकारी नौकरी पाने के लिए इन उपायों को अचूक माना जाता है.

Credit: freepik

भगवान शिव की करें पूजा

    हर सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध, साबुत चावल अर्पित करें. इसके साथ ही भगवान शिव से अपनी मनोकामना कहें.

Credit: pexels

भगवान हनुमान दिलाएंगे नौकरी

    घर पर हनुमान जी की उड़ती हुई तस्वीर लगाएं. इसके साथ ही मंगलवार से शुरु करते हुए 40 दिनों तक नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर जाएं और उन्हें लाल गुलाब अर्पित करें.

Credit: pexels

भगवान गणेश की करें पूजा

    किसी भी चतुर्थी को भगवान गणेश का ऐसा चित्र घर में लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो. इसके साथ ही गणेश भगवान को लौंग और सुपारी अर्पित करें. इंटरव्यू में जाते समय इस लौंग और सुपारी को अपने साथ लेकर जाएं.

Credit: pexels

गाय को खिलाएं आटा और गुड़

    जब भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएं.

Credit: pexels

हनुमान जी के इस मंत्र का करें जाप

    सरकारी नौकरी के लिए शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर 'कवन सो काज कठिन जग माही, जो नहीं होय तात तुम पाहीं' का 108 बार जाप करें.

Credit: pexels

इस मंत्र का करें जाप

    जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले 'ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी' मंत्र का 108 बार जाप करें.

Credit: google

पक्षियों को खिलाएं अनाज

    आप सात प्रकार के अनाज रोज पक्षियों को खिलाएं.

Credit: pexels
More Stories