क्यों कंगाल हो जाते हैं लोग, स्वामी प्रेमानंद महाराज ने बताए ये कारण
India Daily Live
2024/03/14 16:43:50 IST
पाप और पुण्यों का फल हैं सुख और दुख
स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा है कि सुख और दुख पाप व पुण्यों के कारण व्यक्ति को मिलते हैं.
Credit: googleनहीं करने चाहिए ये काम
प्रेमानंद महाराज ने कुछ ऐसे काम बताए हैं, जो किसी भी व्यक्ति को नहीं करने चाहिए.
Credit: googleकंगाल बन जाता है व्यक्ति
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कुछ ऐसे काम होते हैं, जिनको करने से व्यक्ति से लक्ष्मी रूठ जाती हैं. वह व्यक्ति कंगाल हो जाता है.
Credit: googleजिस घर की स्त्री रहती है क्रोधित
स्वामी प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि जिस घर की स्त्री क्रोधित रहती है, वहां कभी भी लक्ष्मी माता निवास नहीं करती हैं.
Credit: pexelsबंद रहती है घड़ी
अगर घर में कोई बंद घड़ी है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. महाराज प्रेमानंद कहते हैं कि बंद घड़ी घर में लड़ाई-झगड़ा और धन का नाश कराती है.
Credit: pexelsसूर्य डूबने के बाद साफ-सफाई
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि शास्त्रों में सूर्य डूबने के बाद शाम के समय साफ-सफाई को निषेध माना गया है. शाम के समय सफाई करने वालों के यहां आर्थिक तंगी रहती है.
Credit: pexelsटूटी कंघी से बाल संवारना
अगर कंघी टूट जाए तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए. टूटे कंघे से बाल संवारने से घर में दरिद्रता और गरीबी आती है.
Credit: pexelsजूठे बर्तन न धोना
जिस घर में रात्रि के समय जूठे बर्तन धोकर नहीं रखे जाते हैं.वहां धन की समस्या बनी रहती है.
Credit: pexelsस्त्रियों का अनादर
प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि स्त्री साक्षात् लक्ष्मी स्वरूप होती है. जिस घर में स्त्री का अपमान होता है वहां धन कभी नहीं रुकता है.
Credit: freepik