मृत्यु के बाद 13 दिन तक कहां भटकती है आत्मा?


Princy Sharma
2025/09/15 15:44:04 IST

गरुड़ पुराण

    गरुड़ पुराण के अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आत्मा तुरंत यमलोक नहीं जाती.

Credit: Pinterest

13 दिन

    आत्मा 13 दिन तक घर में ही वास करती है और अपने परिवार के पास रहती है.

Credit: Pinterest

यमलोक

    आत्मा को मृत्युलोक से यमलोक पहुंचने में लगभग 1 साल का समय लगता है.

Credit: Pinterest

पिंडदान

    यदि मृतक के नाम से पिंडदान नहीं किया जाता, तो आत्मा को कष्ट सहना पड़ता है.

Credit: Pinterest

यमदूत

    तेरहवीं के दिन अगर पिंडदान न हो, तो यमदूत आत्मा को जबरदस्ती यमलोक लेकर जाते हैं. इस दौरान आत्मा को बहुत पीड़ा और कठिनाई झेलनी पड़ती है.

Credit: Pinterest

तेरहवीं पर भोज

    मृत आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए तेरहवीं भोज और पिंडदान करना अनिवार्य बताया गया है.

Credit: Pinterest

पिशाच योनि

    यदि तेरहवीं न कराई जाए, तो आत्मा पिशाच योनि में भटकने लगती है.

Credit: Pinterest

पिंडदान से क्या होता है

    पितृपक्ष में किए गए श्राद्ध और पिंडदान से आत्मा को शांति और मोक्ष मिलता है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories