महालया अमावस्या पर पितरों को विदाई देने का सही समय और नियम, जानें
Km Jaya
2025/09/20 15:00:48 IST
महालया का अर्थ
महालया का अर्थ है 'महान निवास' या 'देवी का घर'. यह पितृ पक्ष के समाप्त होने और शक्ति पक्ष देवी दुर्गा के आगमन की शुरुआत का प्रतीक है.
Credit: Pinterestमहालया अमावस्या की तिथि
महालया अमावस्या 21 सितंबर 2025 को है. सुबह 12:16 से शुरू होकर 22 सितंबर सुबह 1:23 तक रहेगी.
Credit: Pinterestतर्पण का शुभ मुहूर्त
कुतुप मूहूर्त: 11:50 से 12:38
रौहिण मूहूर्त: 12:38 से 01:27
अपराह्न काल: 01:27 से 03:53
Credit: Pinterestतर्पण की विधि
नदी या तालाब किनारे तिल और जौ से युक्त जल को दक्षिण दिशा की ओर अर्पित करें.
Credit: Pinterestब्राह्मण भोजन और दान
महालया पर ब्राह्मणों को भोजन कराना और दान-दक्षिणा देना पितरों को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ उपाय है.
Credit: Pinterestपंचबलि भोग
केले के पत्ते पर गाय, देवी-देवता, कौए, कुत्ते और चींटियों के लिए भोजन निकालें.
Credit: Pinterestदीपदान का महत्व
रात को नदी किनारे और घर में दीपदान करें. पीपल के पेड़ के पास दीपक लगाना शुभ माना जाता है.
Credit: Pinterestक्षमा और आशीर्वाद
पितरों से जाने-अनजाने हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगें और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करें.
Credit: Pinterestनवरात्रि का आरंभ
पश्चिम बंगाल में महालया को देवी दुर्गा के पृथ्वी पर अवतरण का प्रतीक माना जाता है.
Credit: Pinterestभूलकर भी न करें ये काम
इस दिन किसी का दिल न दुखाएं, द्वेष और घृणा न रखें, घर को स्वच्छ रखें.
Credit: Pinterest