बुध फिर करेंगे कमाल, ये 6 राशि वाले हो जाएंगे मालामाल
Mohit Tiwari
2024/02/11 17:37:57 IST
ग्रहों के हैं राजकुमार
बुद्धि और विवेक के कारण बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है.
Credit: freepik20 फरवरी को बदलेंगे चाल
आगामी 20 फरवरी को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं.
Credit: freepik6 राशि वाले हो जाएंगे मालामाल
अभी बुध ग्रह मकर राशि में मौजूद हैं. कुंभ राशि में गोचर करते ही 6 राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा.
Credit: freepikमेष राशि
बुध के कुंभ राशि में गोचर से मेष राशि वालों प्रमोशन और आय में वृद्धि मिलेगी. संतान पक्ष से भी आपको शुभ समाचार मिल सकता है.
Credit: googleवृषभ राशि
बुध के गोचर से इन राशि वालों को कारोबार में तरक्की और धन में वृद्धि देखने को मिलेगी. कार्यस्थल पर भी आपका प्रभाव बढ़ेगा.
Credit: googleकर्क राशि
इस दौरान आपका पराक्रम बढ़ेगा. यात्रा भी सफल होगी.
Credit: googleकन्या राशि
आप स्वस्थ रहेंगे. काम में आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे और कारोबार में भी आपको अच्छा फल मिलेगा.
Credit: googleवृश्चिक राशि
कार्यस्थल पर आपका प्रभाव बढ़ेगा. प्रमोशन होने की भी संभावना है.
Credit: googleमकर राशि
इस दौरान धन में वृद्धि होगी. भाग्य भी आपका साथ देगा.
Credit: google