घर के इस कोने में रखें फिश एक्वेरियम, धन-दौलत की होगी वर्षा!
Antima Pal
2025/01/22 20:42:06 IST
घर में फिश एक्वेरियम रखते हैं लोग
इसीलिए ज्यादातर लोग अपने घर में फिश एक्वेरियम रख लेते हैं
Credit: social mediaफिश एक्वेरियम सही दिशा में रखना जरुरी
लेकिन सही दिशा में फिश एक्वेरियम रखना बहुत जरुरी होता है.
Credit: social mediaधन से जुड़ी समस्या होगी खत्म
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फिश एक्वेरियम रखने से धन से जुड़ी समस्या खत्म होने लगती है.
Credit: social mediaसही दिशा पता होना जरूरी
हालांकि फिश एक्वेरियम रखने से पहले इसकी सही दिशा पता होना जरूरी है.
Credit: social mediaईशान कोण में रखें फिश एक्वेरियम
अगर आप भी घर में सही दिशा में फिश एक्वेरियम रखना चाहते हैं तो उसे ईशान कोण में ही रखें.
Credit: social mediaघर में होगी पैसों की वर्षा
ईशान कोण में फिश एक्वेरियम रखने से घर में पैसों की वर्षा होने लगती है.
Credit: social media घर में आ रही तंगी हो जाती है दूर
माना जाता है कि मछलियों के वास से घर में आ रही तंगी दूर हो जाती है.
Credit: social mediaफिश एक्वेरियम की साफ-सफाई भी जरुरी
साथ ही ध्यान रखें फिश एक्वेरियम की साफ-सफाई भी करनी जरुरी होती है.
Credit: social mediaफिश एक्वेरियम साफ ना रखने से हो सकते है नुकसान
अगर आप फिश एक्वेरियम को साफ नहीं रखते है तो इससे आपको नुकसान हो सकता है.
Credit: social media