नवरात्रि में जरूर करें दिल्ली के इन सिद्ध दुर्गा मंदिरों के दर्शन, तुरंत बदलेगी किस्मत
Ritu Sharma
2025/03/29 11:42:53 IST
कालकाजी मंदिर - प्राचीन सिद्ध पीठ
दिल्ली का कालकाजी मंदिर एक प्राचीन और सिद्ध शक्तिपीठ माना जाता है. यहां नवरात्रि के दौरान भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है और माता रानी की अखंड ज्योति भक्तों को आशीर्वाद देती है.
Credit: Social Mediaझंडेवालान मंदिर - मां आदि शक्ति का पावन धाम
दिल्ली के करोल बाग में स्थित झंडेवालान मंदिर मां आदि शक्ति को समर्पित है. यह दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध देवी मंदिरों में से एक है, जहां नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.
Credit: Social Mediaछतरपुर मंदिर - मां कात्यायनी का भव्य मंदिर
अगर आप दिल्ली में भव्य मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं, तो छतरपुर मंदिर जरूर जाएं. यह मां कात्यायनी को समर्पित है और अपनी विशाल संरचना और दिव्य वातावरण के लिए प्रसिद्ध है.
Credit: Social Mediaयोगमाया मंदिर - महाभारत काल से जुड़ा देवी स्थल
महरौली में स्थित योगमाया मंदिर, भगवान कृष्ण की बहन योगमाया देवी को समर्पित है. यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा हुआ माना जाता है और नवरात्रि में यहां भक्तों की विशेष भीड़ देखी जाती है.
Credit: Social Mediaगुफा मंदिर – मां वैष्णो देवी का दिल्ली में स्वरूप
दिल्ली के प्रीत विहार में स्थित गुफा मंदिर, मां वैष्णो देवी को समर्पित है. यहां की गुफा संरचना वैष्णो देवी मंदिर की याद दिलाती है और भक्तों को एक आध्यात्मिक अनुभव कराती है.
Credit: Social Mediaशीतला माता मंदिर – माता के दर्शन का दिव्य स्थल
दिल्ली के शीतला माता रोड पर स्थित यह मंदिर नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं से भरा रहता है. यहां मां शीतला के दर्शन दूर से ही किए जा सकते हैं और यह भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है.
Credit: Social Mediaसंतोषी माता मंदिर – भक्तों की मनोकामना पूर्ति का स्थान
दिल्ली के जनकपुरी में स्थित संतोषी माता मंदिर नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है. श्रद्धालु यहां आकर संतोषी माता की कृपा प्राप्त करने के लिए उपवास रखते हैं.
Credit: Social Media