क्यों छठ में नहीं लगता मिठाई का भोग? सूप में रखी जाती हैं हरी सब्जियां


Babli Rautela
2024/11/05 09:53:22 IST

छठ का महापर्व

    इस साल छठ का महापर्व 5 नवंबर से शुरू हो रहा है और 8 नवंबर को समाप्त होगा.

Credit: Pinterest

छठी मैया और सूर्यदेव की उपासना

    छठ में छठी मैया और सूर्यदेव की उपासना की जाती है. और छठी मैया को चढ़ाने के लिए कई चाजों का प्रसाद बनाया जाता है.

Credit: Pinterest

हरी सब्जियों का भोग

    लेकिन इसके साथ ही बता दें कि छठ पूजा में मिठाई का भोग नहीं लगाया जाता है और सूप में सिर्फ हरी सब्जियां रखी जाती हैं.

Credit: Pinterest

प्रकृति की उपासना और संतुलन

    दरअसल, छठ प्रकृति की उपासना और संतुलन का त्योहार है. यह पूर्ण प्राकृति की उपासना के लिए समर्पित होता है.

Credit: Pinterest

सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा

    इस पर्व में सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा होती है. साथ ही छठी मईया की पूजा के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना है.

Credit: Pinterest

भोग के लिए हरी सब्जियां और फल

    प्रकृति के पर्व को देखते हुए छठी मईया के भोग के लिए मिठाई की जगह सूप में हरी सब्जियां और फल रखे जाते हैं.

Credit: Pinterest

हाथ से बना प्रसाद

    इसके साथ ही ठेकुआ और खुद से बनाए प्रसाद रखा जाता है और इन्हें बनाने के लिए गैस की जगह मिट्टी के चूल्हे का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Pinterest
More Stories