घर में चाहते हैं खुशहाली तो बुधवार को करें तुलसी के ये उपाय
Kuldeep Sharma
06 Jan 2026
बुधवार क्यों है खास?
बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. इस दिन किए गए उपाय बुद्धि, धन और विघ्नों से मुक्ति दिलाते हैं.
तुलसी में बसती हैं लक्ष्मी
धार्मिक मान्यता है कि जहां तुलसी होती है, वहां देवी लक्ष्मी का वास होता है और घर में कभी धन की कमी नहीं रहती.
बुधवार को तुलसी लगाना
बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे रुके हुए काम बनने लगते हैं.
शाम का समय क्यों जरूरी
बुधवार की शाम तुलसी के उपाय करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती है.
तुलसी को अर्पण करें जल-दूध
बुधवार शाम तुलसी में जल और थोड़ा कच्चा दूध चढ़ाने से आर्थिक परेशानियां कम होती हैं.
मंत्र जो बदल देगा भाग्य
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाने से लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है.
दीपक से दूर होती है गरीबी
तुलसी के पास घी का दीपक जलाने से घर में शांति, सुख और समृद्धि आती है.
घर बनेगा ऊर्जावान
नियमित तुलसी पूजन से घर का वातावरण पवित्र रहता है और तनाव कम होता है.
ये गलतियां न करें
तुलसी को गंदे हाथों से न छुएं, रात में पत्ते न तोड़ें और रविवार को जल अर्पित न करें.