
बकरीद पर कुर्बानी के लिए कितनी होनी चाहिए बकरे की उम्र? जानें नियम
Antima Pal
2025/06/04 16:41:14 IST

कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी
लेकिन कुर्बानी के समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Credit: Social Media
चलिए जानते हैं कुर्बानी के नियम
आइये जानते हैं इस्लाम में कुर्बानी के नियम क्या है.
Credit: Social Media
बकरी, भेड़ जैसे जानवरों का दिया जाता है बलिदान
कुर्बानी में बकरी, भेड़ जैसे जानवरों का बलिदान दिया जाता है, लेकिन इसके लिए कुछ खास नियम और शर्तें हैं.
Credit: Social Media
उम्र और स्वास्थ्य को लेकर सख्त दिशा-निर्देश
खास तौर पर कुर्बानी के लिए जानवर की उम्र और स्वास्थ्य को लेकर सख्त दिशा-निर्देश हैं.
Credit: Social Media
न्यूनतम उम्र 1 वर्ष
इस्लामी शरीयत के अनुसार कुर्बानी के लिए बकरी या भेड़ की न्यूनतम उम्र 1 वर्ष होनी चाहिए.
Credit: Social Media
कुछ हदीसों में 6 महीने से अधिक उम्र को भी कही गई स्वीकार करने की बात
हालांकि, कुछ हदीसों में 6 महीने से अधिक उम्र की भेड़ या बकरी को भी स्वीकार करने की बात कही गई है.
Credit: Social Media
जानवरों का स्वस्थ होना जरूरी
जानवर का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है और इसमें कोई बीमारी, अंधापन, लंगड़ापन या कमजोरी नहीं होनी चाहिए.
Credit: Social Media 
ईद की नमाज के बाद करना चाहिए बलिदान
कुर्बानी का बलिदान ईद की नमाज के बाद किया जाना चाहिए.
Credit: Social Media
"बिस्मिल्लाह अल्लाहु अकबर" पढ़ना जरूरी
बलिदान के समय "बिस्मिल्लाह अल्लाहु अकबर" पढ़ना जरूरी माना जाता है.
Credit: Social Media