2026 में सफलता के लिए कब भागें और कब रुकें, ग्रहों ने बता दिया!
Kuldeep Sharma
16 Jan 2026
2026 का मूल संदेश: कब भागें, कब ठहरें
यह साल सही समय पर मेहनत और सही समय पर आराम करने का संतुलन सिखाएगा.
पहला मर्करी रेट्रोग्रेड: फरवरी-मार्च में ब्रेक जरूरी
25 फरवरी से 20 मार्च तक फैसले सोच-समझकर लें, पुराने रिश्तों और अधूरे मामलों से दूरी बेहतर रहेगी.
दूसरा मर्करी रेट्रोग्रेड: जून-जुलाई में भावनाओं पर नियंत्रण
29 जून से 23 जुलाई तक काम की गति धीमी रखें और पारिवारिक मामलों में संतुलन बनाए रखें.
तीसरा मर्करी रेट्रोग्रेड: अक्टूबर-नवंबर में रहस्य खुलेंगे
24 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच गुप्त बातें सामने आ सकती हैं, जल्दबाज़ी से बचें.
जनवरी-फरवरी का गोल्डन टाइम
यह समय नए आइडियाज़, डिजिटल पहचान और मजबूत सहयोग बनाने के लिए सबसे बेहतरीन रहेगा.
मार्च का स्लो मोड
मार्च में ऊर्जा कम रहेगी, इसलिए बड़े फैसलों को टालना समझदारी होगी.
अप्रैल-जून का उछाल, साहस और सफलता का दौर
अप्रैल से जून तक आत्मविश्वास बढ़ेगा और मई-जून में अवसर तेजी से आगे बढ़ेंगे.
जुलाई की चेतावनी- आत्ममंथन का समय
शनि और नेपच्यून के रेट्रोग्रेड के कारण यह महीना रुककर सोचने का संकेत देता है.
अक्टूबर-नवंबर की परीक्षा, पैसा और फैसले संभालकर
अक्टूबर में आर्थिक मामलों में सतर्कता जरूरी है, 13 नवंबर के बाद धीरे-धीरे स्पष्टता लौटेगी.