बाढ़ से तबाह हुए दुबई के लिए एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द, यात्रियों को वापस मिलेगा टिकट का पैसा

एक्सपर्ट्स क्लाउड सीडिंग को इस भारी बारिश की वजह बता रहे हैं, हालांकि अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

India Daily Live
LIVETV

रिकॉर्ड बारिश के बाद दुबई एयरपोर्ट पर परिचान में आ रही बाधा के चलते एयर इंडिया ने दुबई से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को रद्द कर यात्रियों को टिकट का पैसा रिफंड करने का फैसला लिया है. बता दें कि दुबई दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से दुनिया के हर कोने के लिए फ्लाइट मिलती हैं. पिछले 75 सालों में पहली बार दुबई में इतनी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण दुबई में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वापस किया जाएगा यात्रियों का पैसा- एयर इंडिया

एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि दुबई के लिए उड़ान सेवा को बहाल करने के लिए हम अपने बेहतर प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही उड़ान सेवा बहाल कर दी जाएगी. 21 अप्रैल 2024 तक यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वालों को दोबारा टिकट बुक करने पर एक बार छूट दी जाएगी और टिकट कैंसिल कराने पर उन्हें पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.