चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए पार्लर में नहीं करने होंगे पैसे खर्च, घर पर ऐसे करें रिमूव

Homemade Remedy For Blackheads: अगर आप अपने चेहरे पर आ रहे ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो ब्लैकहेड्स के साथ-साथ अनचाहें बालों को भी हटाने में मदद करेंगे. 

India Daily Live
LIVETV

Homemade Remedy For Blackheads: आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो चुकी है कि हम खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं. इसके चलते हमारा फेस भी खराब होने लगता है. फेस पर ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स होना आम बात है. इन्हें हटाने के लिए आप पार्लर जाते होंगे. लेकिन पार्लर में काफी ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है. इसलिए हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से घर पर ही चेहरे से सारे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को खत्म कर सकते हैं. इस तरीके से चेहरे के अनचाहे बाल भी हट जाएंगे. 

ये है घरेलू नुस्खा: आपको बस एक पेस्ट बनाना है और उसे चेहरे पर लगाना होगा. इसके लिए आपको एक पाउच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच ग्लटिन पाउडर और 2 चम्मच गर्म दूध चाहिए. इस सभी को मिलाकर यह पेस्ट बन जाएगा. चलिए जानते हैं इस पेस्ट को बनाने की पूरी विधि.

इस तरह बनाएं पेस्ट: 

  • एक कटोरी लें और उसमें कॉफी डालें. 

  • इसके बाद इसमें एक चम्मच ग्लूटिन पाउडर डालें. दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें. 

  • फिर कटोरी में गर्म दूध डालें. दूध को धीरे-धीरे डालें और अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बनाएं. 

  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसे फेस पर लगाएं. 15 से 20 मिनट रहने दें. 

  • फिर इस मास्क को धीरे-धीरे पील करें. जिस तरह से पील ऑफ मास्क को रिमूव किया जाता है, 

  • ठीक उसी तरह से उसे भी रिमूव करें. 

  • इससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और चेहरे के अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है. 

किस बात का रखें ध्यान: 

  • पेस्ट बनाते समय ये ध्यान रखें कि यह न तो ज्याादा गीला हो या न ही ज्यादा सूखा हो. 

  • इस प्रोसेस में गुनगुने दूध का इस्तेमाल करें. दूध गर्म न लें. 

  • सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट कर लें. अगर किसी तरह की दिक्कत लगे तो पेस्ट का इस्तेमाल न करें.