वो 5 कोर्स जो आपको इसरो में दिला सकते हैं जॉब, एक बार लग गई नौकरी तो संवर जाएगी जिंदगी

Job In ISRO: इसरो में नौकरी पाने के लिए बहुत से लोगों का सपना होता है. ये सपना तभी सच होता है जब आप जी तोड़ मेहनत करते हैं.

India Daily Live
LIVETV

Job In ISRO: इसरो. भारत की स्पेस एजेंसी. बहुत से लोगों का इस संस्था में नौकरी पाने का सपना होता है. अगर आप भी उनमें से एक  हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज के समय में युवाओं में स्पेस साइंटिस्ट बनने की रुचि होती है. इसरो में वैज्ञानिक बनना आसान नहीं होता. यहां नौकरी पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. लेकिन अगर आप कुछ ऐसे कोर्स कर लेते हैं जो इसरो की मांग होती है तो आपके लिए चीजें थोड़ी सी आसान हो जाती हैं.

आज हम आपको ऐसे पांच कोर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें करने पर या अगर आप ने उनमें से कोई कोर्स किया है तो आपको इसरो में नौकरी मिल सकती है. बस आपको उनका कंपटीशन एग्जाम क्रैक करना होगा.

इसरो में नौकरी पाने के लिए आपके पास बहुत नॉलेज और रिलेवेंट स्किल का होना जरूरी है. ये सब तभी होगा जब उस फील्ड के बारे में पढ़ेंगे. आइए उन 5 कोर्स के बारे में बताते हैं जो आपको इसरो में नौकरी दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

ये कोर्स इसरो में दिला सकती है नौकरी

1. साइंस या इंजीनियरिंग में किया हो स्नातक
अगर आपको इसरो में नौकरी पानी है तो आपके पास इंजीनियरिंग या फिर साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में अगर डिग्री है तो ये आपके लिए और अच्छा हो सकता है. कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकिनकल जैसे विषयों में ग्रेजुएशन करने पर आपको इसरो में नौकरी मिल सकती है.

2.स्पेस साइंस में मास्टर डिग्री
अगर आपने बैचलर साइंस से किया है तो स्पेस साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल कर सकते हैं. इस डिग्री से इसरो में नौकरी पाने के आपके चांसेस बढ़ सकते हैं. आप एयरोस्पेस इंजीनियरिंग या फिर रिमोट सेंसिंग या सैटेलाइट कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री करके इसरो में वैज्ञानिक बन सकते हैं.

3. स्पेस रिसर्च में पीएचडी
आप स्पेस साइंस, फिजिक्स में पीएचडी करके इसरो में वैज्ञानिक बन सकते हैं. पीएचडी करने से आपके पास ये मौका रहेगा कि आप किसी प्रोजेक्ट को लीड कर सकते हैं. इसरो में कई प्रोजेक्ट चलते रहते हैं. हर एक प्रोजेक्ट कोई न कोई वैज्ञानिक या फिर इंजीनियर लीड करता है.

4. रिमोट सेंसिंग में डिप्लोमा
अगर आप इसरो में नौकरी पाना चाहता है. आपके पास ग्रेजुएशन में साइंस या इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है तो आप रिमोट सेंसिंग में डिप्लोमा करके भी इसरो में नौकरी हासिल  कर सकते हैं.

5.  प्रोग्रामिंग
इसरो में कंप्यूटर साइंस के वैज्ञानिक होते हैं. अगर आप प्रोग्रामिंग से जुड़े सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के कोर्स करते हैं तो आप इसरो में सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं.