Afghanistan में तालिबान के खिलाफ बगावत! महिलाओं ने प्रदर्शन कर की बड़ी मांग

Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महलाओं पर आए दिन कोई न कोई प्रतिबंध लगाया जा रहा है. तालिबान द्वारा इस बार लगाए गए प्रतिबंध को लेकर अब विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. इसी बीच महिलाओं ने तालिबान से आदेश को वापस लेने के लिए अपील की है.

Purushottam Kumar
LIVETV

नई दिल्ली: अफगानिस्तान द्वारा तालिबान में कब्जा किए जाने के बाद से महिलाओं को लेकर आए दिन अलग-अलग फरमान जारी किए जा रहे हैं. अब तक जारी फरमानों में लड़कियों के कॉलेज से लेकर पार्कों में जाने तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. और इसी बीच अब एक और फरमान जारी कर दिया गया है. तालिबान ने देश भर में महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर प्रतिबंध लगा दिया है.

महिलाओं को नौकरी का खतरा
तालिबान द्वारा जारी इस आदेश के बाद अफगानिस्तान में 60 हजार से अधिक महिलाओं को नौकरी खोने का खतरा है. ब्यूटी सैलून संघ में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एकत्र होकर इस आदेश को रद्दकरने की अपील करते हुए कहा कि ब्यूटी सैलून बंद होने से उनके लिए गंभीर आर्थिक चुनौतियां पैदा होंगी. मेकअप आर्टिस्ट नादिया सुल्तानी ने कहा कि पूरे अफगानिस्तान में 12 हजार से भी अधिक महिला ब्यूटी सैलून हैं और उनमें से सभी के संचालक महिलाएं हैं. एक और मेकअप आर्टिस्ट राहा हसनी ने कहा कि महिला ब्यूटी सैलून महिलाओं का क्षेत्र है, हर ब्यूटी सैलून की प्रमुख एक महिला होती है. जब एक महिला महिला ब्यूटी सैलून में काम करती है, तो यह कठिनाई और गरीबी के कारण होता है.

ये भी पढ़ें: 'युद्ध से बचें और शांति की राह अपनाए', इजराइल-फिलिस्तीन के बीच तनाव पर भारत की दो टूक

महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर प्रतिबंध
तालिबान ने एक नए फरमान में 4 जुलाई को काबुल और देश भर के अन्य प्रांतों में महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर प्रतिबंध लगा दिया है. तालिबान के वाइस एंड सदाचार मंत्रालय ने काबुल नगर पालिका को तालिबान नेता के नए फरमान को लागू करने और महिलाओं के ब्यूटी सैलून के लाइसेंस रद्द करने का भी आदेश दिया है. इस फैसले के बाद महिला मेकअप कलाकारों ने इसका विरोध किया और इस आदेश को रद्द करने के लिए आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: मैक्सिको सिटी में बड़ा हादसा. खाई में गिरी बस, हादसे में 27 की मौत, 17 घायल