दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवाएं शुक्रवार को रहेंगी प्रभावित
Anubhaw Mani Tripathi
2024/10/10 17:45:08 IST
6.25 बजे तक सेवाएं स्थगित
विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर रखरखाव का काम किया जाएगा और सुबह 6.25 बजे तक सेवाएं स्थगित रहेंगी .
Credit: Pinterestपहली ट्रेन सेवा कब
पहली ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे के बजाय 6.29 बजे शुरू होगी .
Credit: Pinterestकश्मीरी गेट से समयपुर बादली कब
कश्मीरी गेट से समयपुर बादली की सेवा सुबह 6 बजे के बजाय सुबह 6.40 बजे से शुरू होगी .
Credit: Pinterestविपरीत कोई सेवा नहीं
विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशनों के बीच और इसके विपरीत कोई सेवा नहीं होगी .
Credit: Pinterestविधानसभा और सिविल लाइंस ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू
दो स्टेशन - विधानसभा और सिविल लाइंस - सुबह 6.25 बजे ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू होने तक बंद रहेंगे .
Credit: Pinterestसामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध
मिलेनियम सिटी सेंटर से कश्मीरी गेट और समयपुर बादली से विश्वविद्यालय तक येलो लाइन पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी .
Credit: Pinterest