इन दिनों साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का दूसरा सीजन चल रहा है. जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज हेनिरिक क्लासेन छक्कों की बारिश कर रहे हैं.
Credit: Twitter
फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स
8 फरवरी को लीग के दूसरे क्वालिफायर में डरबन सुपर जायंट्स ने जोहांसबर्ग सुपर किंग्स को 69 रनों से हराया और फाइनल में एंट्री मारी.
Credit: Twitter
हेनिरिक क्लासेन का तूफान
डरबन सुपर जायंट्स के लिए हेनिरिक क्लासेन ने 30 गेंद पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.
Credit: Twitter
7 छक्के और 3 चौके
5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए क्लासेन ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 211 रन बनाए और सुपर किंग्स को 142 पर समेट दिया.
Credit: Twitter
सबसे ज्यादा छक्के लगाए
खास बात ये है कि क्लासेन इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बल्ले से 12 मैचों में 37 छक्के और 25 चौके निकले हैं.
Credit: Twitter
दूसरे टॉप रन स्कोरर
हेनरिक क्लासेन दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 44.70 की औसत और 208 के स्ट्राईक रेट से 447 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter
सबसे ज्यादा छक्के वाले प्लेयर
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रयान रिकल्टन (34), तीसरे पर मैथ्यू पॉल ब्रीट्ज़के (22) हैं.
Credit: Twitter
IPL में SRH का हिस्सा हैं
हेनिरिक क्लासेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. पिछले सीजन उन्होंने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया था. इस बार भी वह जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं.
Credit: Twitter
क्रिकेट करियर
हेनिरिक क्लासेन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वो साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 54 वनडे और 43 टी20 खेल चुके हैं. टेस्ट में वो 104, वनडे में 1723, टी20 में 744 रन बना चुके हैं.