IPL 2024 के टॉप 5 विकेट टेकर, इस नंबर पर हैं मयंक यादव
India Daily Live
2024/04/04 11:56:30 IST
आईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में अब तक 16 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 गेंदबाजों का जलवा दिखा है.
Credit: Twitterमयंक यादव
इस सीजन लखनऊ टीम के स्टार युवा पेसर मयंक यादव ने रफ्तार से जादू बिखेरा है.
Credit: Twitterपर्पल कैप
हम आपके लिए पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं.
Credit: Twitter1. मुस्तफिजुर रहमान (CSK)
3 मैचों में 7 शिकार किए हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.33 है. 29 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter2. मयंक यादव (LSG)
2 मैचों में 5.12 की इकॉनमी से 6 शिकार कर चुके हैं. 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter3. युजवेंद्र चहल (RR)
3 मैचों में 5.15 की इकॉनमी से 6 शिकार कर चुके हैं. 11 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter4. मोहित शर्मा (GT)
3 मैचों में 7.75 की इकॉनमी से 6 विकेट चटका चुके हैं. 25 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter5. खलील अहमद (DC)
3 मैचों में 7.33 की इकॉनमी से 5 विकेट ले चुके हैं. 21 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter