IPL 2024 में विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीन लेगा ये नया लड़का!
Rajeev
2024/04/04 09:57:37 IST
ऑरेंज कैप
IPL 2024 में ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक हो गई है. टॉप पांच बैटर्स में LSG के 2 बैटर हैं.
Credit: Twitter रियान पराग
रियान पराग अगर अगले मैच में 23 रन बनाते हैं तो वो विराट से यह कैप छीन लेंगे.
Credit: Twitterविराट नंबर वन
इस सीजन अभी तक विराट ने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 203 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter1. विराट कोहली (RCB)
4 मैचों में 141 स्ट्राइक रेट से 203 रन बना चुके हैं. 83* रन हाई स्कोर है.
Credit: Twitter2. रियान पराग (RR)
3 मैचों में 171.6 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बना चुके हैं. हाई स्कोर 84* है.
Credit: Twitter3. हेनिरक क्लासेन (SRH)
3 मैचों में 219.73 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बना चुके हैं. हाई स्कोर 80* है.
Credit: Twitter4. निकोलस पूरन (LSG)
3 मैचों में 175.9 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बना चुके हैं. हाई स्कोर 64* है.
Credit: Twitter5. क्विंटन डी कॉक (LSG)
3 मैचों में 140.4 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बना चुके हैं, हाई स्कोर 81 है.
Credit: Twitter