IPL 2024: 39 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, इस बैटर ने की तूफानी एंट्री


IPL 2024

    इन दिनों आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है, जिसमें अब तक 39 मैच हो चुके हैं.

Credit: Twitter

ऋतुराज गायकवाड़

    39 वें मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोका और ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री की.

Credit: Twitter

कौन है नंबर वन

    39 मैचों के बाद भी ऑरेंज कैप पर आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली का कब्जा है.

Credit: Twitter

1. विराट कोहली (RCB)

    आरसीबी के लइए 8 मैचों की 8 पारियों में वो 379 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter

2. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)

    8 मैचों मेचों 58.17 की औसत से 349 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

3. ट्रेविस हेड (SRH)

    इस बल्लेबाज ने 6 मैचों में 54.00 की औसत से 324 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

4.. रियान पराग (RR)

    8 मैचों में वो 63.60 की औसत से 318 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter

5. संजू सैमसन (RR)

    संजू सैमसन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 314 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

6. शिवम दुबे (CSK)

    चेन्नई सुपर किंग्स के इस आलराउंडर ने 8 मैचों में 314 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter
More Stories