IPL 2024: ऑरेंज कैप के हीरो, फिर क्यों टेंशन में हैं विराट कोहली?


ऑरेंज कैप

    IPL 2024 में 25 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली का जलवा दिख रहा है.

Credit: Twitter

क्यों टेंशन में विराट

    ऑरेंज कैप में नंबर 1 होने के बाद भी विराट कोहली पूरे टीम प्रदर्शन को लेकर टेंशन में हैं.

Credit: Twitter

टीम की हालत खराब

    आरसीबी की टीम इस सीजन अपने 6 में से 5 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में नंबर 9 पर है.

Credit: Twitter

1. विराट कोहली (RCB)

    इस दिग्गज बैटर ने 5 मैचों में 146.30 स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं. वे एक शतक भी लगा चुके हैं.

Credit: Twitter

2. रियान पराग (RR)

    5 मैचों में 158.18 के स्ट्राइक रेट और 87.00 की औसत से 261 रन बनाए हैं. वे 17 छक्के लगा चुके हैं.

Credit: Twitter

3. शुभमन गिल (GT)

    गुजरात के कप्तान ने 6 मैचों में 51.00 की औसत और 151.79 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

4. संजू सैमसन (RR)

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 6 मैचों में 82.00 की औसत और 157.69 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

5. साईं सुदर्शन (GT)

    6 मैचों में इस युवा बैटर ने 127.68 के स्ट्राइक रेट और 37.67 की औसत से 226 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter
More Stories