टेस्ट में 700 रन पिटवाने के बाद कितनी बार हार टाल पाया भारत?


Praveen Kumar Mishra
2025/11/25 16:47:26 IST

गुवाहाटी में टेस्ट

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है.

Credit: @BCCI (X)

अफ्रीका की मजबूत स्थिति

    इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम कमांडिंग पोजिशन में दिखाई दे रही है और उन्होंने भारत को जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य दिया है.

Credit: @BCCI (X)

700 से अधिक रन

    इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 700 से अधिक रन बना डाले, जिसमें पहली पारी में 489 और दूसरी पारी में 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

Credit: @BCCI (X)

कब-कब टली हार

    ऐसे में आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 700 रन बनने के बाद भारत कब-कब हार को टाल सका है.

Credit: @BCCI (X)

2008 का मुकाबला

    साल 2008 में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने कुल 871 रन बनाए थे और ये मुकाबला ड्रॉ रहा था.

Credit: @BCCI (X)

1996 का मुकाबला

    इसके बाद कोलकाता में 1996 में 795 रन बने थे और ये मुकाबला अफ्रीका ने अपने नाम किया था.

Credit: @BCCI (X)

1997 का मुकाबला

    इसके अलावा केपटाउन में साल 1997 में साउथ अफ्रीका ने कुल 785 रन बनाए थे और ये मुकाबला अपने नाम किया था.

Credit: @BCCI (X)

गुवाहाटी टेस्ट

    गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में अफ्रीका ने 749 रन बनाए हैं और इस मुकाबले का अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

Credit: @BCCI (X)

2011 का टेस्ट मैच

    इसके अलावा साल 2011 में केपटाउन में प्रोटियाज ने 703 रन बनाए थे और ये मैच ड्रॉ रहा था.

Credit: @BCCI (X)
More Stories