2024 में इन 5 शानदार लुक्स से 'देसी गर्ल' ने बढ़ाई दिलों की धड़कन!
Princy Sharma
2024/12/26 09:42:51 IST
साल 2024
2024 प्रियंका चोपड़ा जोनस के लिए जश्न से भरा रहा. वह इस साल अपने फैशन से लोगों का दीवाना बनाते हुए दिखीं.
Credit: Pinterestप्रियंका चोपड़ा
फैशन के प्रति अपनी दीवानगी और प्यार में माहिर प्रियंका साल 2024 में फैशन सफर बिल्कुल परफेक्ट रहा.
Credit: Pinterestफैशन लुक्स
चलिए, नजर डालते हैं प्रियंका चोपड़ा के शानदार फैशन लुक पर.
Credit: Pinterestसिल्वर ड्रेस
प्रियंका चोपड़ा ने 2024 रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ऑस्कर डे ला रेंटा के शानदार गाउन में अपनी सुंदरता का जलवा बिखेरा.
Credit: Pinterestव्हाइट ब्यूटी
2024 रेड सी फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट के दौरान प्रियंका ने सफेद गाउन पहना, जिसमें यूनिक नेकलाइन थी. यह डिजाइन उनके लुक को और भी खास बना रही थी.
Credit: Pinterestरैविशिंग रेड
प्रियंका ने UK में 'Citadel: Honey Bunny' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रेड बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया था. उन्हें इस ड्रेस में देख हर कोई हैरान रह गया थे.
Credit: Pinterestब्लैक ड्रेस
प्रियंका ने बुल्गारी के 140वें सालगिरह के मौके पर जियोर्जियो अरमानी के ग्लिटरी ब्लैक गाउन में सबको हैरान कर दिया. इस लुक में प्रियंका चोपड़ा सबसे हटके और सुंदर दिखाई दे रहीं थीं.
Credit: Pinterestमैक्स फैक्टर लांच
भारत में मैक्स फैक्टर के लांच पर प्रियंका ने सिल्वर स्टेला मैककार्टनी के गाउन पहना हुआ था. इस शानदार लुक में एक्ट्रेस ने हर किसी का दिल जीत लिया.
Credit: Pinterest