दिल्ली में कई ऐसी मार्केट में हैं, जिनमें शादी का सारा सामान बेहद किफायती दाम पर मिल जाता है. यहां पर आप नए-नए ट्रेंड की भी चीजों को खरीद सकते हैं.
Credit: unsplash
चांदनी चौक
दिल्ली का यह बाजार काफी फेमस है. यहां पर आपको सेलेब्स के आउटफिट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड कॉपी तक मिल जाती है. यहां पर आप शादी की शॉपिंग आराम से कर सकते हैं.
Credit: unsplash
चावड़ी बाजार
दिल्ली का चावड़ी बाजार शादी के कार्ड छपवाने के लिए काफी बेस्ट प्लेस है. यहां पर किफायती दामों पर लेटेस्ट डिजाइन के कार्ड्स छपवा सकते हैं.
करोल बाग
यहां पर आपको खूबसूरत डिजाइनर साड़ियां, लहंगे आदि किफायती दामों पर मिल जाएंगे. यहां पर आपको जूते और बैगस का भी अच्छा कलेक्शन मिल जाता है.
लाजपत नगर
दिल्ली का लाजपत नगर एक ऐसी मार्केट है, जहां पर हर तरह की दुकानें हैं. यहां पर आपको साड़ी, लहंगा, ज्वैलरी आदि सारा सामान मिल जाता है.
राजौरी गार्डेन
यहां पर शॉपिंग आपको थोड़ी महंगी लग सकती है. यहां सामान भले ही महंगा क्यों न हो, लेकिन क्वालिटी एकदम अच्छी मिलेगी.
कमला नगर मार्केट
अगर आप दूल्हा और दुल्हन के कपड़े खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट प्लेस है. यहां पर आपके बजट में एलिगेंट कपड़े मिल जाते हैं.
रानी बाग
शकरपुर के रानी बाग मार्केट भी दिल्ली में वेडिंग शॉपिंग के लिए हब है. यहां पर आपको काफी किफायती दामों पर शादी का सामान मिल जाता है.
गांधी मार्केट
दिल्ली का गांधी मार्केट आपके लिए शॉपिंग का काफी बेहतर प्लेस है. यहां पर आपको होलसेल प्राइज में कपड़े आराम से मिल जाते हैं.