India Daily Webstory

शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट्स


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2023/12/01 17:17:34 IST
किफायती दामों पर मिल जाता है सामाना

किफायती दामों पर मिल जाता है सामाना

    दिल्ली में कई ऐसी मार्केट में हैं, जिनमें शादी का सारा सामान बेहद किफायती दाम पर मिल जाता है. यहां पर आप नए-नए ट्रेंड की भी चीजों को खरीद सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
चांदनी चौक

चांदनी चौक

    दिल्ली का यह बाजार काफी फेमस है. यहां पर आपको सेलेब्स के आउटफिट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड कॉपी तक मिल जाती है. यहां पर आप शादी की शॉपिंग आराम से कर सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
चावड़ी बाजार

चावड़ी बाजार

    दिल्ली का चावड़ी बाजार शादी के कार्ड छपवाने के लिए काफी बेस्ट प्लेस है. यहां पर किफायती दामों पर लेटेस्ट डिजाइन के कार्ड्स छपवा सकते हैं.

India Daily
करोल बाग

करोल बाग

    यहां पर आपको खूबसूरत डिजाइनर साड़ियां, लहंगे आदि किफायती दामों पर मिल जाएंगे. यहां पर आपको जूते और बैगस का भी अच्छा कलेक्शन मिल जाता है.

India Daily
लाजपत नगर

लाजपत नगर

    दिल्ली का लाजपत नगर एक ऐसी मार्केट है, जहां पर हर तरह की दुकानें हैं. यहां पर आपको साड़ी, लहंगा, ज्वैलरी आदि सारा सामान मिल जाता है.

India Daily
राजौरी  गार्डेन

राजौरी गार्डेन

    यहां पर शॉपिंग आपको थोड़ी महंगी लग सकती है. यहां सामान भले ही महंगा क्यों न हो, लेकिन क्वालिटी एकदम अच्छी मिलेगी.

India Daily
कमला नगर मार्केट

कमला नगर मार्केट

    अगर आप दूल्हा और दुल्हन के कपड़े खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट प्लेस है. यहां पर आपके बजट में एलिगेंट कपड़े मिल जाते हैं.

India Daily
रानी बाग

रानी बाग

    शकरपुर के रानी बाग मार्केट भी दिल्ली में वेडिंग शॉपिंग के लिए हब है. यहां पर आपको काफी किफायती दामों पर शादी का सामान मिल जाता है.

India Daily
गांधी मार्केट

गांधी मार्केट

    दिल्ली का गांधी मार्केट आपके लिए शॉपिंग का काफी बेहतर प्लेस है. यहां पर आपको होलसेल प्राइज में कपड़े आराम से मिल जाते हैं.

India Daily
More Stories