
भारत के इन 9 बीच के सामने फीका है मालदीव
Mohit Tiwari
2024/01/07 20:22:02 IST

पुरी बीच
उड़ीसा के पुरी में स्थित यह बीच काफी फेमस है. यहां की सुंदरता देख आप मालदीव को भूल जाएंगे.
Credit: unsplash
वरकला
केरल में स्थित वरकला बीच काफी खूबसूरत है. यह जगह भी योग और आयुर्वेद के लिए लोकप्रिय है.
Credit: unsplash
गोकर्ण
यह उत्तरी कर्नाटक में स्थित है. यहां की सुंदरता का कोई भी तोड़ नहीं है.
Credit: unsplash
पालोलेम
दक्षिण गोवा में स्थित यह काफी सुरम्य समुद्रतट है. यह नारियल और ताड़ के घने जंगलों से घिरा हुआ है.
Credit: unsplash
पुडुचेरी
तमिलनाडु का पुडुचेरी का बीच भी काफी आकर्षक है. इसकी सुंदरता के आगे कई विदेशी बीच फीके हैं.
Credit: unsplash
तारकरली बीच
मालवन के दक्षिण में और मुंबई से 8 किमी दूर स्थित तारकरली बीच काफी फेमस है. यहां का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
Credit: unsplash
राधानगर बीच
बंगाल की खाड़ी में फैला हुआ यह बीच काफी खूबसूरत है. राधानगर बीच अपने शांत वातावरण, शांत पानी और महीन सफेद रेत के लिए काफी प्रसिद्ध है.
Credit: unsplash
मरीना बीच
चेन्नई में स्थित मरीना बीच भी काफी आकर्षक जगह है. यहां का वातावरण काफी प्राकृतिक है.
Credit: unsplash
कलंगुट बीच
यह गोवा का काफी फेमस बीच है. इसे समुद्र तट की रानी भी बोला जाता है. यहां पर वाटर स्पोर्ट्स, जेट स्कीइंग आदि गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.
Credit: pexels