क्या है ब्लू जोन, जहां 100 साल जीते हैं लोग


भारतीय की औसत उम्र 70

    2022 की सैंपर रजिस्ट्रेशन सिस्टम की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक भारतीय औसतन 70 साल जीता है.

Credit: pexels

यहां 100 साल से ज्यादा जीते हैं लोग

    लेकिन दुनिया में 5 जगह ऐसी भी हैं जहां लोगों की उम्र औसतन 100 से 110 साल होती है.

Credit: pexels

फीटनेस भी लंबी उम्र भी

    यही नहीं यहां के लोग लंबी उम्र के साथ-साथ स्वस्थ जीवन जीते हैं.

Credit: freepik

ब्लू जोन

    इन इलाकों को ब्लू जोन कहा जाता है.

Credit: pexels

पांचों में एक चीज कॉमन

    इन 5 जगहों के लोगों का खाना एक-दूसरे से काफी अलग है. लेकिन इन सब में एक बाद बेहद कॉमन है.

Credit: pexels

खाते हैं केवल प्राकृतिक खाना

    ये लोग प्रकृति के काफी करीब हैं और प्रोसेस्ड फूड के बजाय प्राकृतिक चीजें खाते हैं.

Credit: Freepik

पेट भरकर नहीं खाते खाना

    ये लोग खाने में एक सिद्धांत फॉलो करते हैं, वो ये कि जितनी भूख लगी है उसका 80 फीसदी ही खाना खाओ.

Credit: pexels

केमिकल फ्री खाना

    इनके खाने में किसी तरह के केमिकल, एसिड नहीं होते.

Credit: pexels

कौन से दुनिया के ब्लू जोन

    ब्लू जोन वाले हिस्सों में लोमा लिंडा, कैलिफोर्निया (अमेरिका), सार्डीनिया (इटली), इकारिया (ग्रीस), निकोया पेनिसुला (कोस्टारिका), ओकिनावा (जापान) शामिल हैं.

Credit: Freepik
More Stories