दुर्गा पूजा पर गुलाब की तरह खिल उठेगा चेहरा! बस फॉलो करें ये मेकअप टिप्स


Princy Sharma
2025/09/27 15:53:17 IST

दुर्गा पूजा

    दुर्गा पूजा का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है और इस दिन उनका लुक भी परफेक्ट होना चाहिए. खासकर, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मेकअप करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है.

Credit: Pinterest

मेकअप टिप्स

    लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, हम लाए हैं आपके लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, जिससे आप इस दुर्गा पूजा पर पा सकती हैं एक परफेक्ट और ग्लोइंग मेकअप लुक.

Credit: Pinterest

स्किन को प्रेप करें

    मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से प्रेप करना बेहद जरूरी है. सबसे पहले, फेसवॉश से चेहरा धोएं. फिर, टोनर लगाकर चेहरे पर हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं.

Credit: Pinterest

हाइड्रेटिंग प्राइमर

    ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल जरूरी है. यह स्किन के पोर्स को बंद करता है और मेकअप को स्मूद और लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है.

Credit: Pinterest

सही फाउंडेशन चुनें

    ड्राई स्किन के लिए हमेशा लिक्विड या क्रीमी फाउंडेशन चुनें. फाउंडेशन को ब्रश की बजाय ब्यूटी ब्लेंडर से डैब करके अच्छे से ब्लेंड करें.

Credit: Pinterest

कंसीलर और सेटिंग

    आंखों के नीचे और हाईलाइट प्वाइंट्स पर कंसीलर लगाएं और हल्के हाथों से ब्लेंड करें. मेकअप को सेट करने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल करें, लेकिन थोड़ा ही पाउडर लगाएं, ताकि स्किन का ग्लो बना रहे.

Credit: Pinterest

ब्लश और हाइलाइटिंग

    क्रीमी ब्लश का चुनाव करें ताकि स्किन ग्लोइंग लगे. चीकबोन्स, नाक और कपिड्स बो पर हाइलाइटर लगाएं. आई मेकअप के लिए अपनी ड्रेस के हिसाब से आईशेडो चुनें और काजल और मस्कारा लगाएं.

Credit: Pinterest

लिप्स की देखभाल

    लिप्स को हाइड्रेट रखने के लिए एक अच्छा लिप बाम लगाएं. फिर क्रीमी बेस्ट लिपस्टिक लगाएं. दुर्गा पूजा के लिए आप रेड, मरून या पिंक शेड्स चुन सकती हैं, जो लुक को और खूबसूरत बना देंगे.

Credit: Pinterest
More Stories