क्यों सावन में कढ़ी और साग खाना है मना?
Princy Sharma
2025/07/11 09:11:38 IST
सावन
सावन का महीना सिर्फ भक्ति का ही नहीं, बल्कि शरीर की देखभाल का भी समय होता है. इस दौरान खान-पान में बदलाव करना जरूरी माना गया है.
Credit: Pinterestकढ़ी और साग का सेवन
सावन के महीने में कढ़ी और साग का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.
Credit: Pinterestबरसात में पाचन तंत्र
आयुर्वेद के अनुसार, मानसून में डाइजेशन सबसे कमजोर हो जाता है. हवा में नमी बढ़ जाती है जिससे पाचन अग्नि मंद हो जाती है. ऐसे में भारी और खट्टी चीजें जैसे कढ़ी या फाइबर से भरपूर साग पेट में गैस, अपच और ऐंठन का कारण बन सकती हैं.
Credit: Pinterestकढ़ी है पेट के लिए भारी
कढ़ी बेसन और खट्टी छाछ से बनती है. सावन में गायें हरी गीली घास खाती हैं जिससे छाछ की गुणवत्ता बिगड़ जाती है. ऐसी छाछ ठंडी और भारी होती है जिसे पचाना शरीर के लिए मुश्किल हो जाता है.
Credit: Pinterestसाग में हो सकते हैं कीटाणु
सावन यानी बारिश के मौसम में बाहर या घर में कीटाणु होना आम बात है. पत्तेदार सब्जियों (जैसे पालक, सरसों, बथुआ) पर कीड़े, बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं.
Credit: Pinterestसाग और कढ़ी
मानसून में शरीर को गर्म चीजें चाहिए होती हैं ताकि इम्यूनिटी बनी रहे. लेकिन साग और कढ़ी दोनों की तासीर ठंडी होती है, जो शरीर को कमजोर बना सकती है.
Credit: Pinterestक्या खाएं सावन में?
फल (जैसे केला, सेब, अनार), सूखे मेवे, भुने चने, दूध, घी, दलिया, मूंग दाल और हल्का खाना खाएं. इनसे न केवल पाचन सही रहेगा, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी.
Credit: Pinterest