पीली पड़ गई हैं किचन की टाइल्स, ये रहा सफाई का धांसू जुगाड़


किचन की सफाई

    खाना बनाना भले ही आसान हो लेकिन किचन की सफाई करना बेहद मुश्किल होता है.

Credit: Social Media

तेल-मसाले के छींटे

    अक्सर किचन में खाना बनाते वक्त गैस स्टोव के सामने की टाइल्स पर तेल-मसाले के छींटे लग जाते हैं.

Credit: Social Media

मुश्किल होती है सफाई

    ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इन्हें साफ करने में पसीने छूट जाते हैं.

Credit: Social Media

फॉलो करें यह तरीका

    हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसे फॉलो करके मिनटों में गैस स्टोव के सामने की टाइल्स को चमका सकते हैं.

Credit: Social Media

कास्टिक सोडा से करें टाइल्स साफ

    गैस स्टोव के सामने की टाइल्स साफ करने के लिए आप कास्टिक सोडा बेहद फायदेमंद है.

Credit: Social Media

कैसे करें टाइल्स साफ?

    टाइल्स को चिकनाई को साफ करने के लिए सबसे पहले कास्टिक सोडा में मट्ठा मिलाएं और पेस्ट बना लें.

Credit: Social Media

पेस्ट को टाइल्स पर लगाएं

    ये पेस्ट अच्छी तरीके से टाइल्स पर लगाएं और थोड़े समय के लिए उसे छोड़ दें.

Credit: Social Media

स्क्रबर से रगड़े

    उसके बाद, जिद्दी दागों को निकालने के लिए स्क्रबर से टाइल्स को रगड़े.

Credit: Social Media

स्क्रबर की लें मदद

    स्क्रबर से टाइल्स को रगड़ने के बाद पानी से साफ करें और सूखे कपड़े से पोंछ दें.

Credit: Social Media
More Stories