India Daily Webstory

अगर अयोध्या जाने का है प्लान तो...राम मंदिर के बाद कर सकते हैं इन जगहों की सैर


Aparajita Singh
Aparajita Singh
2024/01/21 11:38:08 IST
राम मंदिर

राम मंदिर

    22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद आप लोग भी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन का मन बना रहे होंगे

India Daily
अयोध्या के दर्शनीय स्थल

अयोध्या के दर्शनीय स्थल

    अयोध्या में रामलला के दर्शन के अलावा आप इन जगहों पर भी जरूर जाएं

India Daily
कनक भवन मंदिर

कनक भवन मंदिर

    अगर आप अयोध्या जा रहे हैं तो कनक भवन मंदिर जरूर जाएं. कनक भवन को कैकेयी ने माता सीता को मुंह दिखाई में दिया था

India Daily
कनक भवन मंदिर

कनक भवन मंदिर

    कनक भवन मंदिर में स्वर्णिम चित्रकारी से सजी भगवान राम और सीता जी की मूर्तियां स्थापित है

India Daily
राजा मंदिर

राजा मंदिर

    सरयू नदी के तट पर स्थित राजा मंदिर भी घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है. ये जगह बेहद ही शांत और खूबसूरत है, यहाँ देश-विदेश के पर्यटक घूमने आते है

India Daily
तुलसी स्मारक भवन

तुलसी स्मारक भवन

    तुलसी स्मारक भवन वो जगह है जहां पर रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास जी का निवास था. उन्होंने यहीं से रामचरितमानस लिखा था

India Daily
रामकथा पार्क

रामकथा पार्क

    अगर आप रामायण से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो आपको रामकथा पार्क जरूर जाना चाहिए. यहां रामायण से जुड़े सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम में होते रहते हैं

India Daily
More Stories