शरीर को करना है Detox, सबसे आसान है ये तरीका


क्यों जरूरी है डिटॉक्स?

    फैटी लीवर से लेकर किडनी तक की देखभाल के लिए बॉडी डिटॉक्स जरूरी है.

Credit: www.freepik.com

थोड़ा संभलकर खाएं

    बेवजह जंक फूड खाने वाले लोग अक्सर, अपनी सेहत बिगाड़ लेते हैं.

Credit: www.freepik.com

कैसे बॉडी होती है डिटॉक्स?

    झारखंड के हेल्थ कैंपेनर और डॉक्टर अनुज कुमार बताते हैं कि आपके शरीर को सिर्फ आपका शरीर ही डिटॉक्स कर सकता है.

Credit: www.freepik.com

कैसे डिटॉक्स करें बॉडी? पढ़ लें ये काम की टिप्स

    अगर खुद को डिटॉक्स करना चाहते हैं तो ये इन टिप्स को आजीवन गांठ बांध लें.

Credit: www.freepik.com

रोज खाएं हरी सब्जी और फल

    अगर आपको हेल्दी रहना है तो रोज फल और हरी सब्जियां खाएं. ये खुद बॉडी को डिटॉक्स कर देते हैं.

Credit: www.freepik.com

इन खानों से दूर रहें

    भूलकर भी प्रोसेस्ड खाने न खाएं. ये खाने आपकी सेहत बिगाड़ सकते हैं.

Credit: www.freepik.com

रेग्युलर करें एक्सरसाइज

    अगर आप रोज कसरत करते हैं तो आपकी बॉडी खुद डिटॉक्स हो जाएगी. आपके शरीर से पसीना निकलेगा. स्वस्थ रहने के लिए 30 मिनट की एक्सरसाइज जरूरी होती है.

Credit: www.freepik.com

जमकर पीजिए पानी

    अगर आप एक दिन में 7 से 8 लीटर पानी पीते हैं तो आप हमेशा फिट रहेंगे. आपकी किडनी हमेशा फिट रहेगी.

Credit: www.freepik.com

नशे से रहें दूर

    नशे से अपकी सेहत खराब होती है. अगर आप सिगरेट पीटे हैं या शराब पीते हैं, दोनों हालत में आप अपनी बॉडी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Credit: www.freepik.com

अपनी हेल्थ को लेकर रहें हमेशा सावधान

    बॉडी, खुद को समय-समय पर डिटॉक्स कर लेती है. इसलिए किसी दवाई के झांसे में न आएं. किसी भी हाल में हमेशा अपने डॉक्टर की सुनें, अखबार या टीवी पर आरे विज्ञापनों की नहीं.

Credit: www.freepik.com
More Stories