
दुनिया के सबसे ठंडे गांव में -71 डिग्री सेल्सियस में कैसे नहाते हैं लोग?
Naresh Chaudhary
2024/01/11 07:34:07 IST

सर्दी का सितम
आज कल उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी कंपकंपाती हवाएँ चल रही है.

सर्दी का सितम
कभी-कभी ठंड इतनी बढ़ जाती है कि तापमान -1 डिग्री तक चला जाता है. ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है.

दुनिया का सबसे ठंडा गांव
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ठंडा गांव कौन-सा है और यहां का तापमान क्या होता है?

साइबेरिया का याकुत्सक गांव
दुनिया का सबसे ठंडा गांव साइबेरिया का याकुत्सक गांव है. यहां इतनी ठंड पड़ती है कि तापमान कभी-कभी -71 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.

ठंड में नहाना
क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी हड्डियां गला देने वाली ठंड में लोग नहाते कैसे हैं?

हफ्ते में एक बार
ऐसी ठंडी जगह में नहाना भी अपने आप में एक बड़ी प्रक्रिया है. यहां के लोग हफ्ते में एक बार ही नहाते हैं.

पानी का पाइपलाइन
इस गांव में पानी का पाइपलाइन भी नहीं है, क्योंकि ठंड की वजह से पानी उसमें जम जाता है.

बर्फ पिघलाना
इसलिए लोग नहाने के लिए जमी हुई बर्फ का इस्तेमाल करते हैं. सबसे पहले बर्फ को इकट्ठा करते हैं और फिर उस बर्फ को आग में पिघला कर पानी बना लेते हैं.

5 घंटे
जमी हुई बर्फ को पिघलने में 5 घंटे तक का समय लगता है. फिर इस पिघले हुए पानी से लोग नहाते हैं.