बच्चा गुस्से में है तो आपकी ये 7 हरकतें बिगाड़ देंगी उसकी जिंदगी!


गुड पैरेंटिंग है जरूरी

    प्यार और गुस्सा दोनों ही चीजें पैरेंटिंग के लिए जरूरी हैं.

Credit: Canva

7 बातों का रखें ध्यान

    आपको गुस्सा हुए बच्चे को संभालने के लिए 7 बातों का ख्याल रखना होगा.

Credit: Canva

आपा न खोएं

    बच्चा गुस्सा है तो आप अपना आपा न खोएं. बच्चे को शांति से हैंडल करें.

Credit: Canva

ज्ञान न दें

    जब बच्चा गुस्से में तो उसे डिसिप्लिन न सिखाएं. यह पॉजिटिव इम्पैक्ट नहीं डालता है.

Credit: Canva

नाराजगी को इग्‍नोर ना करें

    नाराज बच्चे को इग्नोर न करें. जिस समय बच्चे को सपोर्ट की जरूरत है अगर उस समय बच्चे को सपोर्ट न मिले, तो गलत असर पड़ता है.

Credit: Canva

बात सुनें

    बच्चा जो कहना चाहता है उसे सुनें जिससे आप उसकी सही परेशानी जान पाएं.

Credit: Canva

इरीटेट न हों

    जो हो गया उसे छोड़ दें. बच्चे की पहले की आदत को लेकर उसे बार-बार न सुनाएं.

Credit: Canva

सजा न दें

    अगर बच्चा गुस्से में है तो उसे सजा न दें. आप उसे प्यार से उसकी गलती समझाएं.

Credit: Canva

भरोसा दिलाएं

    बच्चे को भरोसा दिलाएं कि आप उसके साथ हैं फिर चाहे कोई भी परेशानी क्यों न हो.

Credit: Canva
More Stories