चुटकियों में बिना रिमूवर के ऐसे हटाएं Nail Paint!
India Daily Live
2024/09/23 12:33:49 IST
महिला
महिला खुद को सुंदर रखने के लिए कई उपाय अपनाती हैं. बालों से लेकर पैर के नाखूनों का ख्याल रखती हैं.
Credit: Pinterestनाखून
सभी लड़कियां चेहरा पर ग्लो मेंटेन करने के साथ नाखूनों पर भी खूब मेहनत करती हैं.
Credit: Pinterest नेल पेंट
वह नाखूनों को शेप देने से लेकर सही नेल पेंट के रंग का भी खास ख्याल रखती हैं.
Credit: Pinterest नेल पेंट रिमूवर
लेकिन कई बार नेल पेंट रिमूवर खत्म हो जाता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे की घर पर कैसे आसानी से बिना रिमूवर के नेल पेंट हटा सकते हैं.
Credit: Pinterestटूथपेस्ट
नेल पेंट हटाने के लिए नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाएं और रुई की मदद से रगड़ें. ऐसा करने से आपके पूरे नाखून साफ हो जाएंगे.
Credit: Pinterestअल्कोहल
आप चाहें तो रुई के एक टुकड़े को अल्कोहल में भिगोकर नाखूनों पर रगड़ें. कुछ देर ऐसा करने से नेल पॉलिश हट जाएगी.
Credit: Pinterestसिरका और नींबू
नेल पेंट हटाने के लिए आप सिरका और नींबू का यूज कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में सिरका और नींबू का रस मिलाएं. इसे रुई की मदद से अपनी नेल पेंट हटा सकती हैं.
Credit: Pinterestगर्मी पानी
सबसे आसान तरीके है कि आप गर्म पानी में नाखूनों को 10 मिनट तक डुबोकर रखें. इसके बाद रुई की मदद से नाखूनों को रगड़ें. इससे आपकी नेल पेंट हट सकती है.
Credit: Pinterestनेल पॉलिश
नेल पेंट में रिमूवर के भी गुण होते हैं. ऐसे में आप पुरानी नेल पेंट अपने नाखूनों पर लगाएं और फिर रुई से रगड़ें. इसके बाद नाखून को अच्छे से पोंछकर मॉइश्चराइजर लगा लें.
Credit: Pinterest