India Daily Webstory

चाय-कॉफी पीने के लिए पेपर कप का करते हैं इस्तेमाल तो पड़ सकते हैं लेने के देने


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/01/10 10:33:39 IST
बीमारियों को दावत दे रहे हैं आप

बीमारियों को दावत दे रहे हैं आप

    अगर हां, तो अब आपको थोड़ा संभलने की जरूरत है, क्योंकि चाय, कॉफी या पानी के लिए पेपर कप का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

India Daily
रिलीज होते हैं खतरनाक कैमिकल

रिलीज होते हैं खतरनाक कैमिकल

    दरअसल, जब पेपर कप में गर्म चाय या कॉफी डाली जाती है तो गर्मी के कारण यह हानिकारक कैमिकल छोड़ सकता है.

India Daily
पेय में घुल जाते हैं जहरीले केमिकल

पेय में घुल जाते हैं जहरीले केमिकल

    गर्मी के कारण पेपर कप आपकी चाय या कॉफी में बिस्फेनॉल-ए (BPA) और फेथलेट्स जैसे विषाक्त पदार्थ छोड़ सकता है.

सेहत के लिए होते हैं खतरनाक

    ये केमिकल आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं.

गड़बड़ा सकता है इंडोक्राइन सिस्टम

    BPA और फेथलेट्स के लंबे समय तक संपर्क से इंडोक्राइन सिस्टम में दिक्कत आ सकती है.

हो सकती हैं प्रजनन संबंधी समस्याएं

    ऐसा होने पर शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है और प्रजनन संबंधी समस्याएं आ सकती हैं.

हो सकता है कैंसर

    इस केमिकल के कारण ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और ओवरियन (अंडाशय) कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है.

सिरेमिक या कांच का कप बेहतर

    इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि पेपर कप के स्थान पर सिरेमिक या कांच के कप में ही गर्म पेय का सेवन करें.

More Stories