शहनाज गिल की तरह आप भी कर सकते हैं वेट लॉस, बस खाएं ये चीजें


Princy Sharma
2025/06/03 15:06:36 IST

शहनाज गिल

    शहनाज गिल की फिटनेस यात्रा यह साबित करती है कि वजन कम करने के लिए आपको जिम जाने की जरूरत नहीं है. चलिए जानते हैं बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल की फिटनेस रूटीन

Credit: Pinterest

दिन की शुरुआत

    सुबह उठते ही शहनाज हल्दी और एप्पल साइडर विनेगर मिला हुआ पानी पीती हैं. इसके बाद वह चाय पीती हैं और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करती हैं.

Credit: Pinterest

नाश्ते में क्या खाती हैं?

    शहनाज नाश्ते में मिक्स वेजिटेबल पोहा, जो हल्का और पोषक होता है. इसके साथ वह दही और ग्रेनोला का एक कटोरा भी लेती हैं, जिससे दिन की शुरुआत एनर्जी से भरी रहती है.

Credit: Pinterest

दोपहर का खाना

    उनका लंच हेल्दी और बैलेंस्ड होता है, जिसमें टोफू, दाल और अंकुरित अनाज (स्प्राउट्स), सलाद और एक गेहूं की रोटी शामिल है. यह सब चीजें शरीर को फाइबर और प्रोटीन देती हैं और पेट भरा हुआ महसूस होता है.

Credit: Pinterest

शाम का स्नैक

    शहनाज शाम के समय घी में भूने हुए मखाने खाना पसंद करती हैं. यह लो कैलोरी, पचने में आसान और हड्डियों व इम्युनिटी के लिए फायदेमंद होते हैं.

Credit: Pinterest

डिनर

    रात के खाने में शहनाज खिचड़ी, दही और लौकी का सेवन करती हैं. यह भोजन पेट के लिए हल्का होता है और रात को अच्छी नींद लाने में मदद करता है.

Credit: Pinterest
More Stories