इस्लाम में हराम है शराब, लेकिन इन मुस्लिम देशों में जमकर छलकते हैं जाम
Antima Pal
2025/09/30 13:30:16 IST
खुफिया तौर पर शराब पीने और बेचने की घटनाएं आम
कई देशों में कई जगहों पर खुफिया तौर पर शराब पीने और बेचने की घटनाएं आम हैं.
Credit: social mediaतस्करी के जरिये पहुंचाई जाती है शराब
तस्करी के जरिये भी शराब इन देशों में पहुंचाई जाती है.
Credit: social mediaसीमित स्तर पर शराब को कानूनी मान्यता दी
वहीं कुछ मुस्लिम देशों ने सीमित स्तर पर शराब को कानूनी मान्यता दी है.
Credit: social mediaकई मुस्लिम देशों में लोग चोरी-छिपे करते हैं शराब का सेवन
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सख्त कानूनों के बावजूद कई मुस्लिम देशों में लोग चोरी-छिपे शराब का सेवन करते हैं?
Credit: social mediaईरान और कुवैत जैसे देशों में शराब पर सख्त पाबंदी
सऊदी अरब, ईरान और कुवैत जैसे देशों में शराब पर सख्त पाबंदी है.
Credit: social mediaशराब पीने या बेचने की सजा में भारी जुर्माना
यहां शराब पीने या बेचने की सजा में भारी जुर्माना, जेल या कोड़े मारने की सजा तक हो सकती है.
Credit: social mediaतस्करी के जरिए कई देशों में पहुंचाई जाती है शराब
फिर भी, कुछ लोग गुप्त रूप से शराब पीते हैं. तस्करी के जरिए शराब इन देशों में पहुंचाई जाती है. लोग घरों में बने देसी शराब या विदेशी शराब को गैरकानूनी तरीके से खरीदते हैं.
Credit: social mediaमुस्लिम देशों ने शराब को सीमित स्तर पर कानूनी मान्यता
वहीं कुछ मुस्लिम देशों ने शराब को सीमित स्तर पर कानूनी मान्यता दी है.
Credit: social mediaपाकिस्तान में भी शराब पर पाबंदी
तुर्की में रेस्तरां और बार में शराब आसानी से मिल जाती है, पाकिस्तान में भी शराब पर पाबंदी है, लेकिन गैर-मुस्लिमों को विशेष परमिट के तहत शराब खरीदने की इजाजत है. फिर भी, काला बाजार में शराब की तस्करी आम है.
Credit: social media