गर्मी भी भागेगी दूर, जब आप पिएंगे ये Homemade Juice!


गर्मी में हाइड्रेशन जरूरी

    तपती गर्मी में खुद को हाइड्रेट रखने का सबसे अच्छा तरीका है पानी या होममेड ड्रिंक्स.

Credit: Canva

नहीं आएंगे चक्कर

    हाइड्रेटेड रहेंगे तो चक्कर भी नहीं आएंगे, वरना धूप में जाने के बाद का हाल तो सभी को पता है.

Credit: Canva

होममेड ड्रिंक्स

    कोल्ड ड्रिंक की जगह होममेड ड्रिंक्स पी सकते हैं जो ज्यादा फायदेमंद हैं.

Credit: Canva

घर पर बनाएं

    इन 3 ड्रिंक्स को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.

Credit: Canva

मैंगो मिल्कशेक

    इसे बनाना आसान है. जार में मैंगो, दूध, चीनी, आइस डालें और उसे अच्छे से ग्राइंड कर लें. इसमें आप ड्राई फ्रूट भी डाल सकते हैं.

Credit: Canva

बनाना मिल्कशेक

    जार में बनाना, दूध, चीनी, आइस डालें और उसे अच्छे ग्राइंड कर लें. इसमें भी आप ड्राई फ्रूट डाल सकते हैं.

Credit: Canva

चना या जौ सत्तू

    चना सत्तू लें और उसमें थोड़ा नमक, जीरा पाउडर, पानी, नींबू आदि को मिला लें. बस तैयार है आपका जौ सत्तू जूस.

Credit: Canva

छाछ या जलजीरा

    छाछ और नारियल पानी भी हाइड्रेट रहने में मदद करता है. इन्हें घर पर बनाया जा सकता है.

Credit: Canva
More Stories