JEE Mains Results: क्या होता है पर्सेंट और पर्सेंटाइल का अंतर?


पहले समझिए पर्सेंट

    इन्हें भले ही लोग एक मानें, पर इनमें बहुत अंतर होता है.

Credit: www.freepik.com

कैसे समझें पर्सेंट

    100 नंबर के पेपर में अगर आपको 50 नंबर मिलते हैं तो आप कहेंगे 50 पर्सेंट आया है.

Credit: www.freepik.com

क्या हो अगर नंबर 200 हो

    अगर 200 के पूर्णांक में आप 100 नंबर हासिल करते हैं तो भी आपका 50 पर्सेंट ही काउंट होगा.

Credit: www.freepik.com

पर्सेंटाइल का कहां आता है जिक्र

    अब NEET और JEE जैसी परीक्षाओं में पर्सेंटाइल पर बात होती है.

Credit: www.freepik.com

JEE में 56 स्टूडेंट्स का 100 पर्सेंटाइल

    JEE में 56 स्टूडेंट ऐसे हैं जिनका पर्सेंटाइल 100 काउंट हुआ है.

Credit: www.freepik.com

क्या है ये पर्सेंटाइल

    JEE मेंस में पर्सेंटाइल, उन परीक्षार्थियों की संख्या बताता है जिनकी रैंकिंग आपसे कम या बराबर है.

Credit: www.freepik.com

कैसे काउंट करते हैं पर्सेंटाइल

    JEE मेंस में अगर 1000 छात्रों ने परीक्षा दी है और टॉपर हैं तो इसका मतलब 999 कैंडिडेट्स से आप बेहतर हैं. ऐसे में आपका पर्सेंटाइल 999/1000*100 होगा. ऐसे में आपकी पर्सेंटाइल 99.9 बनेगी.

Credit: www.freepik.com

क्या होता है इसका मतलब

    इस साल 14,15,110 छात्रों ने JEE एग्जाम दिया था. इसमें से 56 छात्रों का पर्सेंटाइल 100 रहा. ऐसे में ये छात्र 1415010 छात्रों से बेहतर हैं.

Credit: www.freepik.com
More Stories