इजरायल और हमास युद्ध के बीच जानें क्या है War Crime


    इस युद्ध में इजरायल पर वार क्राइम के उल्लंघन का आरोप लग रहा है.

    कहा जा रहा है कि इजरायल, हमास के खिलाफ युद्ध में फास्फोरस बम का इस्तेमाल कर रहा है.

    अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि War Crime क्या है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

    1939 से 1945 के बीच हुए दूसरे विश्व युद्ध में परमाणु बम के इस्तेमाल से तबाही मची थी. विभीषिका को देखते हुए 1949 के जिनेवा कन्वेंशन में युद्ध को लेकर कुछ नियम बनाए गए.

    लॉ ऑफ वॉर में कुल 161 नियम हैं. इन सभी नियमों को 196 देशों ने मान्यता दी थी.

    वार क्राइम के नियम में बताया गया है कि युद्ध के दौरान किन हथियारों का इस्तेमाल करना है, किनका नहीं.

    वार क्राइम के नियम के अनुसार युद्ध में आम नागरिकों को छति पहुचाना नियम का उल्लंघन माना जाएगा और उस देश पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा.

More Stories