पिता देश का राजा, राजपाठ छोड़ बेटी करेगी नौकरी


रेड क्रॉस सोसायटी में काम

    जिसका पिता देश का राजा हो उसकी बेटी सारे ऐश ओ आराम छोड़कर आम इंसानों के जैसे रेड क्रॉस सोसायटी में काम करेगी.

सम्राट की एकमात्र संतान

    हम बात कर रहे हैं जापान की राजकुमारी ऐको की. ऐको सम्राट नारुहितो और महारानी मसाको की एकमात्र संतान हैं.

तोशी नाम से पहचान

    ऐको को तोशी नाम से भी जाना जाता है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे जापान की रेड क्रॉस सोसायटी में काम शुरू करेंगी.

राजा की उत्तराधिकारी नहीं बन सकती

    वे राजा की उत्तराधिकारी नहीं बन सकती क्योंकि जापानी कानून के अनुसार, राजा की गद्दी पर बैठने का अधिकार केवल पुरुषों को है.

रेड क्रॉस में रुचि

    राजकुमारी ऐको का कहना है कि उनकी हमेशा से ही रेड क्रॉस में रुचि रही है.

काम स्पष्ट नहीं

    ऐको रेड क्रॉस में किस तरह का काम करेंगी फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है.

पढ़ाई का फाइल ईयर

    फिलहाल ऐको गाकुशुइन यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा और साहित्य की पढ़ाई कर रही हैं. यह उनका फाइनल ईयर है.

राजकुमारी के फैसले की सराहना

    जापान की जनता ने राजकुमारी के इस फैसले की काफी सराहना की है.

More Stories