साल 2025 में उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए ये सेलेब्स बने पेरेन्ट्स


Babli Rautela
2025/12/10 12:19:16 IST

आथिया शेट्टी

    क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया ने 33 वर्ष में बेटी इवाराह का वेलकम किया, नाम का अर्थ 'भगवान का तोहफा'. 14 हफ्ते की प्रेग्नेंसी पोस्ट वायरल हुई.

Credit: Social Media

भारती सिंह

    कॉमेडियन भारती सिंह ने नवंबर 2025 में 40 वर्ष के करीब दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी, जो 2026 में बेटी लाएगी. मेटरनिटी शूट में ब्लू गाउन में बेबी बंप दिखाते हुए उन्होंने फैंस से दुआएं मांगीं.

Credit: Social Media

इलियाना डीक्रूज

    जून 2025 में इलियाना 38 वर्ष में बेटे कीनू का स्वागत किया, नाम का मतलब 'ठंडी हवा'. पहली संतान के बाद यह खुशी दोगुनी थी.

Credit: Social Media

जहीर खान

    पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने अप्रैल 2025 में 46 वर्ष में बेटे का स्वागत किया, जो उनकी पत्नी सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम पोस्ट से दुनिया को पता चला.

Credit: Social Media

कियारा आडवाणी

    कियारा ने 33 वर्ष में जुलाई 2025 में बेटी सराया का जन्म दिया, जो पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनका पहला बच्चा है.

Credit: Social Media

सोनम कपूर

    फैशन आइकन सोनम कपूर ने 40 वर्ष में दूसरी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की, जो 2026 में नन्हे मेहमान का स्वागत कराएगी. पहले बेटे विहान के बाद यह खुशी दोगुनी है.

Credit: Social Media

राजकुमार राव

    शादी के चार साल बाद नवंबर 2025 में 41 वर्ष में राजकुमार राव और पत्रलेखा की बेटी ने घर में खुशियां बिखेरीं.

Credit: Social Media

परिणीति चोपड़ा

    अगस्त 2025 में 36 वर्ष में परिणीति और पति राघव चड्ढा के बेटे नीर ने दुनिया देखी.

Credit: Social Media

अरबाज खान

    बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर अरबाज खान ने 57 वर्ष की उम्र में दूसरी संतान का आगमन.

Credit: Social Media

कैटरीना कैफ

    42 वर्ष में कैटरीना कैफ को पहली बार मां बनने का खुश प्राप्त हुआ.

Credit: Social Media
More Stories