साल 2025 में उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए ये सेलेब्स बने पेरेन्ट्स
Babli Rautela
2025/12/10 12:19:16 IST
आथिया शेट्टी
क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया ने 33 वर्ष में बेटी इवाराह का वेलकम किया, नाम का अर्थ 'भगवान का तोहफा'. 14 हफ्ते की प्रेग्नेंसी पोस्ट वायरल हुई.
Credit: Social Mediaभारती सिंह
कॉमेडियन भारती सिंह ने नवंबर 2025 में 40 वर्ष के करीब दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी, जो 2026 में बेटी लाएगी. मेटरनिटी शूट में ब्लू गाउन में बेबी बंप दिखाते हुए उन्होंने फैंस से दुआएं मांगीं.
Credit: Social Mediaइलियाना डीक्रूज
जून 2025 में इलियाना 38 वर्ष में बेटे कीनू का स्वागत किया, नाम का मतलब 'ठंडी हवा'. पहली संतान के बाद यह खुशी दोगुनी थी.
Credit: Social Mediaजहीर खान
पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने अप्रैल 2025 में 46 वर्ष में बेटे का स्वागत किया, जो उनकी पत्नी सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम पोस्ट से दुनिया को पता चला.
Credit: Social Mediaकियारा आडवाणी
कियारा ने 33 वर्ष में जुलाई 2025 में बेटी सराया का जन्म दिया, जो पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनका पहला बच्चा है.
Credit: Social Mediaसोनम कपूर
फैशन आइकन सोनम कपूर ने 40 वर्ष में दूसरी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की, जो 2026 में नन्हे मेहमान का स्वागत कराएगी. पहले बेटे विहान के बाद यह खुशी दोगुनी है.
Credit: Social Mediaराजकुमार राव
शादी के चार साल बाद नवंबर 2025 में 41 वर्ष में राजकुमार राव और पत्रलेखा की बेटी ने घर में खुशियां बिखेरीं.
Credit: Social Mediaपरिणीति चोपड़ा
अगस्त 2025 में 36 वर्ष में परिणीति और पति राघव चड्ढा के बेटे नीर ने दुनिया देखी.
Credit: Social Mediaअरबाज खान
बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर अरबाज खान ने 57 वर्ष की उम्र में दूसरी संतान का आगमन.
Credit: Social Mediaकैटरीना कैफ
42 वर्ष में कैटरीना कैफ को पहली बार मां बनने का खुश प्राप्त हुआ.
Credit: Social Media