2024 में इन 5 यूट्यूबर्स ने इंटरनेट पर मचाई धूम, करोड़ों में हैं सब्सक्राइबर्स


Princy Sharma
2024/12/13 12:01:01 IST

यूट्यूब

    यूट्यूब पर कुछ ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स जुटाकर घर-घर में पहचान बना चुके हैं.

Credit: Pinterest

कंटेंट क्रिएटर्स

    इन क्रिएटर्स की खास बात उनका यूनिक स्टाइल या खास कंटेंट है, जो उन्हें इस भीड़ भाड़ वाली ऑनलाइन दुनिया में अलग बनाता है.

Credit: Pinterest

टॉप 5 यूट्यूबर्स

    यहां भारत के टॉप 5 यूट्यूबर्स के बारे में बताया है जिन्होंने साल 2024 में इंटरनेट पर धूम मचाई 

Credit: Pinterest

दुष्यंत कुकरेजा

    दुष्यंत अपने मजेदार कंटेंट और गानों के कवर के लिए मशहूर हैं. उनकी अनोखी स्टाइल और relatable ह्यूमर ने उन्हें 45 मिलियन सब्सक्राइबर्स का सुपरस्टार बना दिया है.

Credit: Pinterest

अज्जू भाई

    43.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ अज्जू भाई भारत के सबसे बड़े गेमिंग यूट्यूबर्स में से एक हैं. अहमदाबाद के इस क्रिएटर की गेमिंग ट्यूटोरियल्स, walkthroughs और मजेदार कमेंट्री ने उन्हें गेमिंग लवर्स का फेवरेट बना दिया है.

Credit: Pinterest

अजय नागर

    43.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले कैरी मिनाटी अपने रिएक्शन वीडियो, गेमिंग कंटेंट और बोल्ड कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं. उनका बेबाक अंदाज ने उन्हें भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स की लिस्ट में टॉप पर ला दिया है.

Credit: Pinterest

अनया कांधल

    अनया के डांस परफॉर्मेंस, व्लॉग्स और मोटिवेशनल कंटेंट ने उन्हें 42.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स का चहेता बना दिया है. उनकी पॉजिटिव एनर्जी और relatable कंटेंट हर उम्र के दर्शकों को पसंद आते हैं.

Credit: Pinterest

उज्जवल चौरसिया

    42.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले टेक्नो गेमरज टेक रिव्यू, अनबॉक्सिंग वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. उनकी डिटेल और वीडियो ने उन्हें टेक लवर्स का फेवरेट बना दिया है.

Credit: Pinterest
More Stories