Year Ender 2024: ये हैं इस साल की टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस, नेटवर्थ उड़ा देगी होश


Babli Rautela
29 Dec 2024

हिना खान

    टीवी इंडस्ट्री में शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान की नेटवर्थ 82 करोड़ है.

सरगुन मेहता

    टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सरगुन मेहता आज पंजाबी फिल्मों में भी काम कर रही हैं. सरगुन की नेटवर्थ 82 करोड़ है.

श्वेता तिवारी

    कसौटी जिंदगी की शो प्रेरणा नाम से पॉपुलर श्वेता तिवारी की नेटवर्थ 81 करोड़ है

निया शर्मा

    टीवी की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक निया शर्मा की नेटवर्थ 70-75 करोड़ है.

जेनिफर विंगेट

    टीवी में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक जेनिफर विंगेट हैं जिनकी नेटवर्थ 45-58 करोड़ है.

करिश्मा तन्ना

    टीवी के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी करिश्मा तन्ना की नेटवर्थ 49 करोड़ है.

शिवांगी जोशी

    ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार शिवांगी जोशी की नेटवर्थ 37 करोड़ है.

श्रद्धा आर्या

    हाल ही में 2 बच्चों की मां बनी श्रद्धा आर्या की नेटवर्थ 37 करोड़ है.

दिव्यांका त्रिपाठी

    ये है मोहब्बतें शो से पॉपुलर दिव्यांका त्रिपाठी की नेटवर्थ 37 करोड़ है.

More Stories